राजनांदगांव

ट्रक की चपेट में वैद्य की मौत
07-Jan-2025 12:51 PM
ट्रक की चपेट में वैद्य की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके में एक ट्रक की चपेट में स्कूटी चालक के आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पास साल्हेवारा घाटी में सोमवार दोपहर लगभग 1.30 बजे एक वैद्यराज रामचरण वर्मा (58 वर्ष)निवासी सहसपुर की मौत हो गई। 

बताया गया कि मृतक रामचरण वर्मा अपनी स्कूटी से जड़ी-बूटी लेने जंगल गया था। साल्हेवारा घाटी मोड़ के पर वह एक ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया। साथ ही रामचरण वर्मा के शव को साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट