राजनांदगांव

बाइक चलाते बैंक प्रबंधक की मौत
07-Jan-2025 12:51 PM
बाइक चलाते बैंक प्रबंधक की मौत

 पीएम रिपोर्ट का इंतजार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
डोंगरगढ़ शहर के एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक की बाइक चलाने के दौरान अचानक मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवा मैनेजर की बाइक एकाएक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक के प्रबंधक अभिषेक शर्मा सोमवार दोपहर  1.30 बजे बाइक से बैंक जाने के लिए निकले थे। अचानक उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवा मैनेजर शर्मा  धीमी रफ्तार में होने के बावजूद दूसरी बाइक से टकरा गए। कुछ देर के लिए वहां भीड़ लग गई। मैनेजर को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूलत: भिलाई सेक्टर-1 के रहने वाले शर्मा का संभवत: रक्त का स्तर नीचे हो गया था।

पुलिस को आशंका है कि लो-बीपी के चलते मैनेजर की मृत्यु हुई है। पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 
पुलिस को जानकारी मिली है कि मैनेजर लो-बीपी की समस्या से ग्रसित थे। पुलिस ने हादसे की जानकारी बैंक स्टॉफ और परिजनों को दी। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट