राजनांदगांव

कमला कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस आयोजित
06-Jan-2025 3:03 PM
कमला कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में 4 जनवरी को मैथेमेटिक क्विज एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने विद्यार्थियों से अधिकाधिक भागीदारी करने और गणित के भय को स्कूली विद्यार्थियों को कम करने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते कहा कि आप सब मेहनत से आगामी परीक्षाओं की तैयारी कीजिए और अपने जीवन में सफल हों। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शासकीय दिग्विजय कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. केके देवांगन ने श्रीनिवास रामानुंजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा नंबर थ्योरी, पार्टिशन थ्योरी, रामानुजन नंबर मॉक थिटा फंक्शन आदि के प्रयोग बताए। 

कमला कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने इंडियन नॉलेज सिस्टम और रामानुंजन के मॉडन गणित में योगदान विषय पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने पोस्टर कॉम्पिटिशन में भागीदारी की और प्रथम पुरस्कार मुस्कान बीएस तृतीय वर्ष तथा द्वितीय पुरस्कार दिव्या शर्मा बीएस प्रथम वर्ष को दिया गया। इस बार मैथ मैटिकल क्विज को प्रो. आलोक जोशी तथा प्रो. चंदन साहू द्वारा आकर्षक तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार बीएस द्वितीय वर्ष यामिनी, मीमांसा, लेखा, यश्विनी की टीम तथा द्वितीय पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष तृप्ति, पलक, ज्ञानेश्वरी, शारदा की टीम को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार 501 रुपए, द्वितीय 301 तथा स्मृति चिन्ह प्राचार्य तथा अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कॉलेज के बी. कॉम की छात्राएं मिरल, जागृति, खोमिन, नंदनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कोरर के रूप में डॉ. युगेश्वरी साहू तथा डाकेश्वरी साहू ने कार्य किया।

कॉलेज के डॉ. एमके मेश्राम, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, सुरेन्द्र कुमार पटले शामिल थे। 


अन्य पोस्ट