राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 जनवरी। महिला सशक्तिकरण संघ जिला राजनांदगांव द्वारा 1 जनवरी शौर्य दिवस, 3 जनवरी शिक्षा की ज्योति प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती तथा 5 जनवरी भदंत आनंद कौसल्यायन जयंती कार्यक्रम का आयोजन धम्मकीर्ति बुद्ध विहार बसंतपुर राजनांदगांव में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल खोब्रागढ़, पूर्व शिक्षा अधिकारी जानकी रंगारी, नंद मेश्राम, शिक्षिका लक्ष्मा गजभिये ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरूआत और आभार वक्तव्य बुद्धमित्रा वासनिक ने की। कार्यक्रम में डॉ. सुजाता वासनिक, डॉ. संध्या दामले, माया वासनिक, वंदना मेश्राम, एमबी अनोखे, प्रशांत सुखदेवे, देवपाल रामटेके, मीना खोब्रागढ़े, आशा जामुलकर, वंदिता गजभिये, रविता लकड़ा, बिन्दा डोंगरे, वंदना बोरकर, शारदा मेश्राम, सुनीता सिंह, सुनिता ढारसे, पूर्णिमा नागदेवे, निर्मला रामटेके, सुनिता मेश्राम, प्रियांकी गजभिये, सरला नोन्हारे, दयाल मेश्राम, शिला शेंडे, माला उके, अजय डोंगरे, रितेश गजभिये, कौशल खोब्रागढ़े, मिलिन्द व सुशांत कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनिता इलमकर ने किया।