राजनांदगांव

ट्रेन में बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलाया
06-Jan-2025 3:01 PM
ट्रेन में बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में रोते मिले एक 5 वर्ष के बच्चे को रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स ने परिजनों तक पहुंचाया। 
मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी 2025 को उप स्टेशन प्रबंधक राजनांदगांव व रेसुब पोस्ट दुर्ग से 11.06 बजे सूचना मिली कि गाड़ी सं. 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के इंजन साईड जनरल कोच में करीब एक 5 साल का बच्चा छूट गया, उसके परिजन दुर्ग स्टेशन में ही रह गए हैं। उक्त सूचना पर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन में पोस्ट प्रभारी रजानंादगांव तरूणा साहू, सहा.उ.नि. डीएल दावना, प्र.आर. आरएम मिसाल, महिला आरक्षी ललिता के साथ गाड़ी को अटेंड करने पहुंचे। उक्त ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन पर लगभग 11.09 पर पहुंची, जहां इंजन से सटे जनरल कोच को अटैंड करने पर बतए हुलिए के अनुसार एक छोटा बच्चा लगभग 5 वर्ष का बिना कपड़े पहने व रोते हुए मिला, जो अपना नाम बताने में सक्षम नहीं था। 

इस संबंध में आसपास के यात्रियों से भी जनकारी लेकर रेसुब पोस्ट राजनंादगांव लाया गया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम नागपुर एवं उप स्टेशन प्रबंधक राजनंादगांव को दी गई और आरपीएफ पोस्ट दुर्ग के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। इस पर उनके द्वारा रेसुब पोस्ट राजनांदगांव आकर बच्चे को प्राप्त करने के संबंध में बताया गया। 12.30 बजे गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से बच्चे की दादी एवं मां रेसुब पोस्ट राजनंादगांव में पहुंचकर बताया कि वह बच्चे की मां एवं दादी है। बच्चे ने अपनी मां और दादी को देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगा और रेल सुरक्षा बल की टीम को धन्यवाद दिया।
 


अन्य पोस्ट