राजनांदगांव

पत्रकार चंद्राकर की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
06-Jan-2025 3:01 PM
पत्रकार चंद्राकर की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

सीएम के नाम कलेक्टर को प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रेस क्लब  राजनांदगांव अध्यक्ष सचिन अग्रहरि के नेतृत्व में सोमवार को क्लब के अन्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने सीएम के नाम कलेक्टर संजय अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचारों का प्रकाशन करता है। साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकारों द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका का सतत निर्वहन भी किया जा रहा है। उसके बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा में अनदेखी हो रही है। बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसका प्रेस क्लब राजनांदगांव द्वारा विरोध किया जा रहा है। पत्रकार की निर्मम हत्या करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द बनाने पर भी शासन पहल करें, ताकि पत्रकार आने वाले दिनों में सुरक्षा के साथ बेझिझक अपने कार्यों का सतत् निर्वहन कर सके और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेन्द्र मिश्रा, अशोक पांडे, गोविंद शर्मा, ईश्वर साहू, जितेन्द्र सिंह, कमलेश सिमनकर समेत क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट