राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। भदौरिया चौक से मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपियों और पूर्व में चोरी किए गए वाहन की खरीदी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 वाहन जब्त किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रूवातला निवासी आशा साहू ने 4 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 2 जनवरी को भदौरिया चौक फ्लाई ओवर के नीचे से इनकी होंडा एक्टिवा को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनाराया देवांगन द्वारा तत्काल आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही आरोपी की तलाश शुरू की।
मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुई एक्टिवा को ईश्वर सौनक द्वारा इस्तेमाल कर रहा तथा तथा गौरवपथ रोड में विक्रय करने ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी ईश्वर को घेराबंदी कर चोरी हुए वाहन सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जो अपने साथी तरूण पटेल के साथ चोरी करना बताया। जिसकी मेमोरेंडम कथन दर्ज किया गया। जिसमें 6 माह पूर्व भदौरिया चौक के पास से ही ग्रे-कलर की एक वाहन को भी चोरी करना तथा मुनेश्वर गोयल उर्फ छोटू के पास 5 हजार रुपए में बेचना स्वीकार किया। विवेचना के दौरान भुनेश्वर गोयल के कब्जे से ग्रे-कलर की वाहन को जब्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड में भेजा गया।