राजनांदगांव

प्रयागराज महाकुंभ में खालसा बर्फानी धाम का भंडारी प्रसादी सेवा
05-Jan-2025 3:50 PM
प्रयागराज महाकुंभ में खालसा बर्फानी धाम का भंडारी प्रसादी सेवा

राजनांदगांव, 5 जनवरी। बर्फानी सेवाश्रम समिति संस्कारधानी द्वारा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में संस्था के आशीर्वादक व मार्गदर्शक ब्रम्हलीन श्रीश्री 1011 योगाधीराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा द्वारा प्रारंभ किए गए भंडारा प्रसादी को इस वर्ष भी प्रयागराज महाकुंभ में संस्था द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान व श्रीमद् भागवत का भी कार्यक्रम होगा। जिसके लिए प्रयागराज कुंभक्षेत्र में विशाल व सर्वसुविधायुक्त पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ खालसा के प्रमुख में से एक पुजारी गोविंददास महामंडलेश्वर ने बताया कि बफा्रनी दादा द्वारा विगत कई कुंभों से प्रयागराज इलाहाबाद सहित नासिक, उज्जैन व हरिद्वार में अन्न क्षेत्र का कैम्प लगाया जाता है। इस बार भी बर्फानी  आश्रम राजनांदगांव ारा  कुंभ मेला क्षेत्र में देश व विश्व के अनेक भागों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति ने अन्न क्षेत्र लगाने का निर्णय लिया था। जिसके परिपेक्ष्य में प्रयागराज में इस बार भी संस्था द्वारा समिति के सदस्यों व दानदाताओं के सहयोग से विशाल पंडाल का निर्माण कर 11 जनवरी से 4 फरवरी तक अन्य क्षेत्र चलाया जाएगा। जिसमें प्रातरू काल नास्ता से लेकर दोपहर व रात्रि के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।

प्रयागराज महाकुंभ में मां पाताल भैरवी खालसा द्वारा 11 जनवरी ध्वजारोहण किया जाएगा।

14 जनवरी को मकर संक्रांति पर शाही स्नान, 29 जनवरी को माघ कृष्ण मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान और 3 फरवरी बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान अखाड़ा  द्वारा किया जाएगा। मां पाताल भैरवी खालसा सेक्टर 19 मुक्तिमार्ग दारागंज पीपा पुल से गंगोत्री शिवालय मार्ग पर लगाया जाएगा।

संस्था द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में लगाए जाने वाले इस अन्य क्षेत्र व अन्य धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन में संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, गुरुचरण सिंह छाबड़ा,महेन्द्र लुनिया, आलोक जोशी, कमलेश सिमनकर, आलोक बिंदल, संतोष खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा,  योगेन्द्र पांडेय, सूरज जोशी, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, संजय खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल, मनीष परमार, लीलाधर सिंह अन्य समिति के सदस्यों व दानदाताओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। 


अन्य पोस्ट