राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आईजी दीपक झा और एसपी यशपाल सिंह ने पुरस्कृत किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंंज दीपक झा व मोहला-मानपुर एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून के संबंध में क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता व युवाओं को नवीन आपराधिक कानून की जानकारी बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें फिल्म/वीडियो क्लीप के माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पीएम सेजेस स्कूल मोहला को 2101 रुपए व द्वितीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला को 1101 रुपए एवं तृतीय स्थान पर स्व. लाल बहादुर श्याम शाह महाविद्यालय मोहला को 501 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।