राजनांदगांव

जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने की कला सिखाता है शतरंज - मधुसूदन
03-Jan-2025 3:03 PM
जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने की कला सिखाता है शतरंज - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
स्टेशनपारा वार्ड नंबर 11 में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में 22 से 31 दिसंबर तक वार्ड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथि के रूप में नागेश यदु प्रदेश संयोजक छात्र युवा मंच, भाजपा नेता नरेंद्र हंसा उपस्थित रहे। वार्डवासियों में बबीता कुलदीप, अंकित गढ़ेवाल, किशोर देशमुख, शिव रजक, संजू बघेल एवं अन्य उपस्थित रहे। 

आयोजक मंडल स्टेशनपारा बूथ समिति क्र. 91, 92 एवं 95 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता एवं शतरंज प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को एक सप्ताह तक शतरंज खेलने के गुण सिखाए गए थे और उसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गोविंद सिंह राजपूत, कुणाल चचाने एवं उमेश सिंह राजपूत ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई और प्रशिक्षण शिविर संयोजक के रूप में राजेश रजक, रुपेश रजक, रितेश सोलंकी, बिट्टू रणसूरे, राधाबाई गजभिये, बीरबल रणसूरे एवं स्वाती रगड़े का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

समापन एवं पुरस्कार वितरण के आयोजन में पूर्व सांसद यादव ने शतरंज खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की एवं विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किया। पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जो सभी उम्र के लोगों विशेषकर बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र जैसे व्यवसाय, प्रबंधन, समस्या समाधान और सामाजिक कौशल में सफल होने की कला सिखाता है। शतरंज के खेल के अभ्यास से ध्यान, एकाग्रता, कल्पनाशक्ति, समन्वय क्षमता, टीमवर्क और नेतृत्वशीलता के गुना का विकास होता है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी एवं हरने वाले खिलाडिय़ों को निराश न होकर अपनी गलतियों से सीख लेते भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 


अन्य पोस्ट