राजनांदगांव

अभाविप के अधिवेशन प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ का 57वां प्रदेश अधिवेशन राजनांदगांव में 3 से 5 जनवरी में आयोजित हो रहा है। 2 जनवरी के शाम को अधिवेशन की त्रिवेणी प्रदर्शनी उद्घाटन का किया गया। प्रदर्शनी उद्घाटन मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक राजेश ताम्रकार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का परिचय करने के लिए प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है। जिसको एबीवीपी ने बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विनोद बोहरा ने कहा कि कई देशों के परिवार से एक बच्चा सेना में होता है और आज मैं इस कार्यक्रम को देखकर कह सकता हूं कि भारत में हर परिवार से एक बच्चा संघ की तरह किसी भी एक संगठन में होना चाहिए।
अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मणिशंकर मिश्रा ने कहा कि छात्रहित की बात आती है तो एबीवीपी जैसा छात्र संगठन तत्पर खड़ा रहता है। इसका चित्र हम प्रस्तुति में देख सकते हैं। यह परंपरा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी दिखाती है और किस तरह राष्ट्र का पुनरुद्धार एबीवीपी कर रहा है। हम इस प्रदर्शनी के माध्यम से देख सकते हैं। इस दौरान अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अमित बघेल, प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, प्रदेश के विभिन्न जिले से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।