राजनांदगांव

पूछताछ के बाद 3 कम्प्यूटर ऑपरेटर भेजे गए जेल
03-Jan-2025 3:00 PM
पूछताछ के बाद 3 कम्प्यूटर ऑपरेटर भेजे गए जेल

पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में अब तक 14 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
राजनांदगांव रेंज में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में सिलसिलेवार कार्रवाई चल रही है। इसी बीच पुलिस ने गड़बड़ी के आरोप में दो दिन पहले 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ के बाद 3 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो के खिलाफ पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले। पुलिस ने अब तक 14 लोगों को घोटाले में शामिल होने के आरोप में सलाखों के पीछे भेजा है। जिसमें महिला आरक्षक, पुरूष और कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं। आईजी दीपक झा के निर्देशन पर यह कार्रवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से लालबाग थाना में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यर्थियों को मशीन में छेडख़ानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहो के बयान एवं अन्य साक्ष्य इक_ा किया गया। डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी फवेन्द्र चनाप 23 वर्ष ग्राम कुंआगांव थाना देवरी जिला बालोद, विशाल यादव 23 साल निवासी मोतीपुर वार्ड नं. 3 चौकी चिखली एवं यशवंत उईके 25 साल निवासी तुलसीपुर वार्ड नं. 17 साधु साल थाना कोतवाली दोनों निवासी राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूर्व में 7 पुलिस कर्मी, 2 टेक्निशियिन टीम, 2 महिला अभ्यर्थी सहित अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है। अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट