राजनांदगांव

एमएमसी जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन
02-Jan-2025 4:11 PM
एमएमसी जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में भी एसपी यशपाल सिंह ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। शासकीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा यातायात नियमों पर आधारित प्रस्तुति दी गई एवं स्वागत गीत से उद्घाटन समारोह का सम्मान किया गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं एसडीओपी मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण एवं टीम द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 का आयोजन किया गया। साथ ही लर्निंग लाईसेंस कैम्प का भी आयोजन रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी को मोहला एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन टीम द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जाना है। जिसका 1 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे एसपी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के बारे में एसपी द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के पालन एवं सडक़ दुर्घटना के नियंत्रण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं मोहला के विशिष्ट नागरिक संजय जैन द्वारा भी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

तत्पश्चात कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने यातायात नियमों पर आधारित स्वागत गीत एवं यातायात नियमों की जानकारी को अपने प्रस्तुति में प्रस्तुत किया। समारोह में मोहला के शासकीय कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, कस्तूरबा कन्या शाला के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण, शहर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात मोहला के स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेटों के माध्यम से शहर में यातायात जनजागरूकता रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं स्लोगन ताकती के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने शहर में जागरूकता रैली निकालकर सडक़ सुरक्षा, जीवन रक्षा, प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं लर्निंग लाईसेंस कैम्प का भी आयोजन रखा गया।


अन्य पोस्ट