राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। जिले के अलग-अलग इलाकों के नेशनल हाईवे स्थित ढाबों व होटलों में खुलेआम शराब परोसे जाने का मामला सामने आ रहा है, जहां युवा वर्ग देर रात तक पहुंचने लगे हैं।
पुलिस जिले की सीमा क्षेत्रों और अंदरूनी इलाकों में अवैध रूप से शराब परिवहन को लेकर धरपकड़ अभियान चलाकर छोटे-छोटे कोचियों को पकड़ रही है। दिसंबर में पुलिस ने 4 ढाबा संचालकों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई थी। फिर भी नेशनल हाईवे में संचालित होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला रूक नहीं रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना, सोमनी थाना, बसंतपुर थाना समेत सुकुलदैहान, चिखली चौकी, सुरगी पुलिस चौकी और डोंगरगांव व डोंगरगढ़ इलाके के सडक़ किनारे स्थित होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना सामने आ रही है, जहां शाम से देर रात तक युवाओं का इन इलाकों में जमघट लगा रहता है।
सूत्रों का कहना है कि बीते नवंबर-दिसंबर में लालबाग पुलिस ने अभियान चलाकर कुछ ढाबा में शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई थी। निचली बस्तियों में कोचिया सक्रिय
शराब के शौकिनों को शराब मुहैया कराने के लिए कोचिया शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों में सक्रिय नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि शहर के चिखली, मोहारा, रेवाडीह, पेंड्री और भदौरिया चौक में शराब दुकान खुलने के बावजूद कोचिया लिमिट मात्रा में शराब खरीदकर शौकिनों को अधिक दामों में बेच रहे हैं।
बताया जाता है कि शौकिनों को बेचने के बाद कोचिया अपनी सेटिंग कर दोबारा खरीदी करने शराब दुकानों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सक्रिय कोचिया शराब दुकानों के कर्मचारियों से मिलीभगत कर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब की खेप शौकिनों तक पहुंचा रहे हैं।