राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। गाड़ी रूकने पर वर्धा रेल्वे स्टेशन महाराष्ट्र में भूलवश दूसरी ट्रेन में चढऩे वाले मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग व्यक्ति जो सूरत गुजरात का रहने वाला को रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की टीम ने उसे परिजनों को सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को रात्रि करीब 10.04 बजे रेल्वे कंट्रोल रूम नागपुर से रेल मदद के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ी सं. 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक बुजुर्ग जो मानसिक रूप से कमजोर था, वह व्यक्ति परिजनों से वर्धा स्टेशन से बिछडक़र चढ़ गया है।
उक्त सूचना मिलने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन में निरीक्षक तरूणा साहू, उनि के. प्रसाद, आरक्षक मनीष पटेल एवं आरक्षक पंकज भंडारकर द्वारा उक्त गाड़ी में कार्यरत अनुरक्षण दल से समन्वय कर बुजुर्ग के प्राप्त फोटो की मदद से खोजबीन की गई।
उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को जनरल कोच में पाया, जिसे रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में उतारकर इसकी सूचना बुजुर्ग की पत्नी को दी गई। उपरांत उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को रात्रि का भोजन देकर प्रेमपूर्वक रखा गया। 30 दिसंबर को करीब 9 बजे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के परिजन रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में उपस्थित होने पर उनके द्वारा बताया गया कि बिछड़ा हुआ व्यक्ति अजीत सरकार उनकी पत्नी के साथ आसनसोल से सूरत तक गाड़ी सं. 13423 में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी के वर्धा स्टेशन में रूकने पर गाड़ी से उतरकर भूलवश गीतांजलि एक्सप्रेस में चढ़ गया, जो कि सीसीटीवी में चढ़ते हुए पाए जाने पर रेल मदद किया गया। उपरांत समस्त वेरीफिकेशन कर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित अवस्था में परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने बिछड़े हुए परिजन को पाकर अजीत सरकार 65 वर्ष निवासी सूरत गुजरात के परिजनों ने रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।