राजनांदगांव

3 पुलिस कर्मी व एक और अभ्यर्थी गिरफ्तार
31-Dec-2024 3:16 PM
3 पुलिस कर्मी व एक और अभ्यर्थी गिरफ्तार

आरक्षक भर्ती मामले में अब तक 11 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए 3 पुलिसकर्मी और इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाले एक महिला अभ्यर्थी को जेल भेजा गया। पूर्व में 4 पुलिस कर्मी, 2 टेक्निशियिन टीम, 01 महिला अभ्र्याी सहित अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के लिखित आवेदन पर लालबाग थाना में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यर्थियों को मशीन में छेडख़ानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान एवं अन्य साक्ष्य इकट्टा किया गया। डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी आरक्षक विकास सिंह राजपूत (27) मुंगेली, आरक्षक कार्तिक देशलहरे (43) खैरागढ़, आरक्षक सुन्दर लाल नेताम (46) एवं आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाले महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी (23) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूर्व में 4 पुलिस कर्मी, 2 टेक्निशियिन टीम, 01 महिला अभ्र्याी सहित अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है। अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट