राजनांदगांव

युगांतर में वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ का रंगारंग आयोजन
30-Dec-2024 4:33 PM
युगांतर में वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ का रंगारंग आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव नवरंग हर्षोल्लास से गत् दिनों स्कूल परिसर में मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, अभिनय जैसी रोचक कलाओं का प्रदर्शन किया। 

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थी भी शामिल हुए। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, परस अग्रवाल, नरेंद्र कोटडिया, डॉ. मोहन पारख, राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र भंसाली, रितेश गंडेचा, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित पालकगण उपस्थित रहे।

चेयरमैन विनोद सदानी ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव युगांतर परिवार के अथक मेहनत की वजह से सदा अविस्मरणीय बना रहेगा। इस वार्षिकोत्सव में टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ का जो सहयोग मिला है, उसकी वजह से सारा आयोजन ऐतिहासिक व अनुपम बना है। उन्होंने वार्षिकोत्सव के ऐतिहासिक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्कार के साथ शिक्षा देना यह विद्यालय की पहली प्राथमिकता रही है। यही नहीं विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगन के साथ कार्य कर रहा है। इस वार्षिकोत्सव समारोह के संचालन में प्रभारी शिक्षिकाओं ने काफी सुनियोजित ढंग से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया, जिसकी बदौलत कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ। समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।


अन्य पोस्ट