राजनांदगांव

आरोपी को रिमांड पर भेजा गया
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। तलवारनुमा लंबा चाकू से चोंट पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार आटो चालक संदीप साहू ने 25 दिसंबर को बसंतपुर पुलिस में शिकायत करते बताया कि वह सुबह लगभग 10.30 बजे महामाया चौक में सवारी देखते खड़ा था कि आरोपी दिलजीत सिंह उर्फ बग्गु आया और मेरे पिता को उल्टा-सीधा बोलते हुए कहकर अपने हाथ में रखे तलवारनुमा लंबा चाकू से प्रार्थी पर वार करने घुमाया, तब प्रार्थी अपने बचाव में तलवारनुमा चाकू को पकड़ लिया, जिसे आरोपी दलजीत सिंह ने खींचा। जिससे प्रार्थी के दोनों हाथ पंजा कट गया। इससे काफी खून निकला। रिपोर्ट पर आरोपी दिलजीत उर्फ बग्गु उम्र करीबन 19 निवासी बाजार गली बाजार चौक के विरूद्ध बसंतपुर थाना में धारा 115 (2), 118 (1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। विवेचना के दौरान धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। पता तलाश कर घटना के 6 घंटे के भीतर आरोपी दिलजीत सिंह उर्फ बग्गु को बसंतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला युवक पकड़ाया
इधर बसंतपुर पुलिस ने दिग्विजय कॉलेज के पास राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले युवक को पकडक़र कार्रवाई की। बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिग्विजय कॉलेज के पास चाकू लेकर आम राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी गोली उर्फ विक्की 19 साल निवासी इंदिरा नगर को चाकू दिखाकर लोगों को डराते-धमकाते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 544/2024 धारा 25, 27 आम्र्स कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय राजनंादगांव में पेश कर न्यायालय के आदेशनुसार जिला जेल दाखिल कराया गया है ।