राजनांदगांव

बलौदाबाजार केस में कई लोगों की जमानत नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण - कांग्रेस
20-Dec-2024 2:49 PM
बलौदाबाजार केस में कई लोगों की जमानत नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण - कांग्रेस

सोमनी में संत घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए नीरज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
सोमनी के बाजार चौक में बुधवार को संत शिरोमणि गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से शहर दक्षिण ब्लॉक मोर्चा के महामंत्री व कांग्रेस के युवा नेता नीरज कन्नौजे ने कहा कि बलौदा बाजार केस में कई लोगों को जमानत नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते कहा कि यह कई मोर्चा पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से महंगाई और किसानों को सोसायटियों में हो रही परेशानी का उदाहरण दिया, लेकिन पूर्ववर्ती भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार में किसान खुशहाल थे।

श्री कन्नौजे ने कहा कि गुरू घासीदास का जन्म 1756 में बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी में एक गरीब और साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया। जिसका असर आज तक दिखाई पड़ रहा है। उनकी जयंती हर साल पूरे छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को मनाया जाता है। गुरू घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ, जब समाज में छुआछूत, ऊंच-नीच, झूठकपट का बोलबाला था। बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए। जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। उन्होंने लोगों को 18 दिसंबर संत गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर नीरज कन्नौजे के साथ कार्यक्रम के अध्यक्षता अभिमन्यु मिश्रा, प्रदीप यादव, अमर साहू, जावेद भाई, सुरेंद्र मांडवी, सहदेव साहू, आयोजन समिति के सोनू देशलहरे, अश्वनी बांधव, तामेश्वर बंजारे, निर्मला साहू, टिंकू साहू, मुकुंद साहू, नवीन मांडवी, मोनू कोसरे, जगदीश यादव सहित समस्त सामाजिक लोग व समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट