राजनांदगांव

मामूली विवाद पर अधेड़ की हत्या
20-Dec-2024 12:47 PM
मामूली विवाद पर अधेड़ की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
मानपुर क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद पर एक अधेड़ की हत्या हो गई। घटना 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात की है।  वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक मानपुर के महकाटोला के रहने वाले मानिकलाल पुरामे कुंवरसिंह नामक व्यक्ति के घर जाकर उसके बेटे को घर से निकलने के लिए आवाज दे रहा था। आवाज सुनकर बेटे के बजाय कुंवर सिंह बाहर निकला और बेटे को बुलाने की वजह पूछा। इसी बात को लेकर कुंवर सिंह और मानिकलाल के बीच विवाद हो गया। 

देखते ही देखते दोनों के बीच काफी बहस हो गई। विवाद के दौरान तैश में आकर मानिकलाल ने पास में पड़े लकड़ी से कुंवर सिंह के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया।  
बताया जा रहा है कि सिर पर हमला करने से कुंवरसिंह मौके पर खून से  लथपथ हो गया। घायल हालत में उसे मानपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

चिकित्सकों ने अत्याधिक रक्त स्राव होने की वजह से कुंवरसिंह की मौत होने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट