राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। जिले के नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण के पहले चरण में गुरुवार को स्थानीय जिला पंचायत सभागृह में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे पहले नवगठित लालबहादुर नगर नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण संपन्न हुआ। इसके बाद डोंगरगांव नगर पंचायत के वार्ड लॉटरी पद्धति में आरक्षित किए गए।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला एवं निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई। बताया जा रहा है कि जिले के आधा दर्जन निकायों में आज शाम तक आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी। देर शाम 4 बजे के बाद नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी।
इधर, लालबहादुर नगर के 3, 14, 2, 7, 4 व 1 वार्ड कुल छह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित। जिसमें से 14 व 3 ओबीसी महिला व 11 वार्ड अनुसूचित जाति, 13, 12, 15, 10, 5, 6, 8, 9, वार्ड अनारक्षित। जिसमें से 6, 12 व 10 अनारक्षित महिला के लिए है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक छुरिया नगर पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया जारी थी।


