राजनांदगांव

पुणे में एंटी कैजुअल्टी इन्वेस्टिंगेशन प्रतियोगिता आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। गढ़चिरौली पुलिस बल ने पुणे में आयोजित 19वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में पदक जीतने में कामयाब हुए। एंटी कैजुअल्टी इन्वेस्टिगेशन प्रयिोगिता में ग्राउंड सर्च उप श्रेणी में रजत और कांस्य तथा डॉग टीम प्रतियोगिता में विस्फोटक जांच उप श्रेणी में कांस्य पदक जीता।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में शहरों का विस्तार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और अपराध की प्रकृति भी बदलती जा रही है। अलग-अलग व्यवस्था और तुलनात्मक रूप से अत्याधिक पुलिस बल के अलावा 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात पुलिस अपनी ड्यूटी को सफलतापूर्वक अंजाम देने कड़ी मेहनत कर रही है। कंट्रोल रूम हो या थाना पुलिस के पास कोई सूचना या शिकायत कब आए, इसका कोई समय नहीं है।
पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने हमेशा तैयार रहना होगा। यह एक सरल तर्क है कि युद्ध तभी जीता जा सकता है, जब किसी भी युद्ध में सैनिक को पूरी तरह से सुसज्जित होना पड़े, इसलिए पुलिस का अधिक सक्षम और अपडेट होना जरूरी हो गया है। पुलिस द्वारा कुशलतापूर्वक जांच कैसे की जाए। साथ ही विभिन्न प्रकार के ज्ञान प्राप्त करने और उन्हें अद्यतन रखने 7 से 12 दिसंबर तक पुणे में 19वीं राज्य स्तरीय महाराष्ट्र राज्य पुलिस ड्यूटी मीटिंग का आयोजन किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सभा के पीछे का उद्देश्य पुलिस के पेशेवर कौशल, गुणवत्ता कौशल, दक्षता और मानकों को बढ़ाना है और इस सभा का आयोजन राज्य अपराध जांच विभाग द्वारा किया जाता है। इस सभा में कुल 25 विभिन्न विभागों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी थी। इसमें गढ़चिरौली पुलिस बल को सातवां स्थान मिला है। पुणे में आयोजित 19वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस ड्यूटी मीटिंग में जांच, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर जागरूकता, एंटी सैबोटेज चेक, डॉग स्क्वाड आदि के लिए वैज्ञानिक सहायता प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इन सभी प्रतियोगिताओं में लिखित एवं मौखिक परीक्षाओं के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित की गई तथा वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन हेतु उस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण भी कराया गया है। छह दिनों तक चली प्रतियोगिता में नागपुर जोन को पांच पुरस्कार मिले और दुर्घटना रोधी जांच प्रतियोगिता की ग्राउंड सर्च उपश्रेणी में गढ़चिरौली पुलिस बल की बीडीडीएस शाखा के पीओ धम्मदीप मेश्राम और पोहवा पंकज हुल्के ने जीत हासिल की। ब्रोडा मेडल इसके साथ ही गढ़चिरौली पुलिस बल के एक कुत्ते हनी ने डॉग टीम प्रतियोगिता की विस्फोटक पहचान उप श्रेणी में कांस्य पदक जीता। गढ़चिरौली जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने पदक प्राप्त करने वाले जवानों और कुत्ते की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में इसी तरह की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी।