राजनांदगांव

6 युवक-युवतियां अग्निवीर, बीएसएफ-सीआरपीएफ में चयनित
17-Dec-2024 3:12 PM
6 युवक-युवतियां अग्निवीर, बीएसएफ-सीआरपीएफ में चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
नवा बिहान के तहत  ग्राम सुंदरा एवं पुलिस लाइन कुरूक्षेत्र में युवक-युवतियों को एथलेटिक्स, फोर्स डिपार्टमेंट एवं एसएससी भर्ती परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा दिए गए प्रशिक्षण प्राप्त कर 6 युवक-युवती अग्निवीर, बीएसएफ एवं सीआरपीएफ में सलेक्ट हुए हैं। अब तक राजनंादगांव पुलिस द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में 58 युवक-युवती सलेक्ट हुए। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में नवा बिहान अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा  पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र ग्राउंड में राजनांदगांव फिजिकल एंड स्पोर्टस अकादमी एवं सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरा ग्राउंड में गुरूकुल फिजिकल एंड  स्पोर्टस अकादमी के नाम से युवक-युवतियों को एथलेटिक्स, अग्निवीर, पुलिस भर्ती, सीएएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, फारेस्ट गार्ड एवं एसएससी भर्ती  परीक्षा की तैयार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त परीक्षा की तैयारी के लिए आरक्षक कामता प्रसाद यादव, आरक्षक मनोहर निषाद जिला बल राजनांदगांव और आरक्षक सीके  साहू सीआईएसएफ यूनिट छिंदवाड़ा को नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन लगन एवं मेहनत से प्रशिक्षकों को अनुशासन के साथ सभी ग्राउंड के फिजिकल ईवेंट का प्रशिक्षण देते है। साथ ही राजनांदगांव पुलिस की ओर से लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षकों को सिद्धार्थ अकादमी में नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

एसपी मोहित गर्ग की इस पहल के कारण ही राजनांदगांव पुलिस द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से लाभ लेकर अब तक 58 युवक-युवती उपरोक्त विभिन्न विभाग में चयनित हुए हैं। इसी कड़ी में वर्तमान में 6 युवक-युवती वर्ष नेताम निवासी बासुला खपरीखुर्द का चयन बीएसएफ में हुआ है। इसी तरह चुरेन्द्र कुमार साहू निवासी ग्राम इंदामरा का चयन सीआरपीएफ,  गोकुल साहू निवासी ग्राम पार्रीकला का चयन अग्नीवीर, नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम परमालकसा का चयन अग्नीवीर, प्रभात साहू निवासी ग्राम तोरनकट्टा का चयन अग्नीवीर  एवं  कुन्दन लाल निवासी ग्राम जंगलपुर का चयन अग्नीवीर में हुआ है।

16 दिसंबर को एसपी मोहित गर्ग द्वारा  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 6 चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और प्रशिक्षक आरक्षक कामता प्रसाद यादव, आरक्षक मनोहर निषाद और आरक्षक सीके साहू को उसके उत्कृष्ठ कार्य के लिए हौसला अफजाई किया।
 


अन्य पोस्ट