राजनांदगांव

अय्यर अपने विद्यार्थी काल से ही देशद्रोही मानसिकता के रहे हैं - अशोक
16-Dec-2024 2:18 PM
अय्यर अपने विद्यार्थी काल से ही देशद्रोही मानसिकता के रहे हैं - अशोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर  के इस बयान को हास्यास्पद शब्द बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार ने उनका राजनीतिक करियर चौपट कर दिया।

ज्ञात हो कि मणिशंकर अय्यर अपने विद्यार्थी काल से ही देशद्रोही मानसिकता के रहे हैं, क्योंकि वह जब पढ़ रहे थे, तब 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय चीन के लिए फंड इक_ा करते हुए पाए गए थे। बाद में नेहरू से मिलकर उन्होंने माफी मांगी और नेहरू  उनको विदेश में पढऩे के लिए ले गए। उसके बाद इन्हें फॉरेन सर्विस में नौकरी मिल गई, उसी समय भी इनके विद्यार्थी कल का देशद्रोही वाला मामला उठा था, उस समय भी कांग्रेस की सरकार ने इन्हें क्लीन चिट दे दिया। उसके बाद राजीव गांधी ने इन्हें राजनीति में पद दिया। कांग्रेस सरकार ने ही तमिलनाडू से तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा का सदस्य बनाया। 

जारी विज्ञप्ति में आगे बताया कि इनकी बदजुबानी के कारण कई बार कांग्रेस असमंजस की स्थिति में आ गया और सबसे ज्यादा 2014 में मोदी को चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता और इससे भी ज्यादा अपमानजनक बातें कहकर कांग्रेस को बैकफुट में ला दिया था। इनके कारनामे पाकिस्तान जाकर जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताने वाले बयान भी देशद्रोह की हद में ही आता है और इसी कारण सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर से दूरी बना ली है ।

मणिशंकर अय्यर देश के लिए घातक हैं, इन्होंने अपनी बुद्धिमानी का देश के खिलाफ  बार-बार प्रयोग किया है, इसलिए यह माफी के योग्य नहीं है।
 मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने इनको अपने से दूर रखकर बुद्धिमानी का परिचय दिया है। ऐसे जो बात मणिशंकर अय्यर बोलते हैं, कांग्रेस की भी मंशा कुछ ऐसी ही है, लेकिन यह कांग्रेस का गुप्त एजेंडा है।


अन्य पोस्ट