राजनांदगांव

महिलाओं का सम्मान, कई कार्यक्रम
16-Dec-2024 2:18 PM
महिलाओं का सम्मान,  कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोहका के आंगनबाड़ी केन्द्र में महतारी सम्मान कार्यक्रम, पोट्ठा लईका पहल अभियान के अंतर्गत पालक चौपाल एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

 इस अवसर पर गांव की महिलाओं का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सुपर वाइजर महिला बाल विकास हंसू साहू सेक्टर एवं संकुल समन्वयक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन दीपक रंगारी ने कुर्सी दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अरविन्द साकरे, कुमुदनी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला मास्कर, रश्मि डोंगरे, एवती सेन, पोषण सखी संगीता देवांगन, मितानिन  पूर्णिमा, गीता, सुनीता मेश्राम, बिहान स्वसहायता समूह से सीता साहू, रानू साहू, चमेली साहू, कविता साहू, सोनबती,  पुष्पा, उर्मिला, नीलम, लोकेश्वरी, नामेश्वरी, अगरबत्ती हल्वा, खेदिया सिन्हा उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट