राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। रॉयल किड्स कान्वेंट में शाला के संस्थापक डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन एक भव्य कार्यक्रम के रूप में हुआ। इस टूर्नामेंट का आगाज 6 दिसंबर को संस्था संस्थापक डॉ. जेबी सिंह की सुपुत्री स्वयंवरा सिंह एवं सिद्धांत ढोढी यूएसए में निवासरत के कमलों द्वारा हुआ। यह टूर्नामेंट डॉ. जेबी सिंह की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती की पूजा अर्चना कर शाला के संस्थापक डॉ. जयंत बहादुर सिंह एवं आशीर्वादक लाल शंकर बहादुर सिंह को याद कर 1 मिनट का मौन रखा गया, फिर राष्ट्रीयगान के बाद मार्शल टॉर्च रन से टूर्नामेंट शुरू हुआ और सर्वप्रथम शिक्षक और विद्यार्थियों के मध्य फुटबाल मैच हुआ। जिसमें शिक्षक 4-2 से विजयी रहे। इसी कड़ी में युगांतर पब्लिक स्कूल एवं अजीज पब्लिक स्कूल के मध्य मैच हुआ। जिसमें युगांतर पब्लिक 4-0 से विजयी रही। तत्पश्चात रॉयल किड्स कान्वेंट एवं नीरज बाजपेई इंटरनेशनल स्कूल के मध्य मैच हुआ। जिसमें नीरज वाजपेयी स्कूल 3-0 से विजयी रही।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में रॉयल किड्स कान्वेंट के बोर्ड मेंबर श्रेयांश बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने मिलकर काम किया है। इसकी सफलता के लिए सभी कर्तव्य निष्ठ हैं। शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, बोर्ड मेंबर जन्मेजय बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, डॉ. स्वर्णा सिंह, इला सिंह, शाला के अकैडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, बरसर इंद्रकुमार वैष्णव उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।


