राजनांदगांव
सुरक्षित जंगल में छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। शहर के दिग्विजय स्टेडियम से सटे एक रिहायशी रेसिडेंशल बिल्डिंग के एक हार्डवेयर दुकान में शुक्रवार देर शाम को एक विषैले कोबरा सांप को पकड़ा गया। अमित हार्डवेयर नामक दुकान के सामग्रियों के बीच दुकान संचालक ने चहल-कदमी करते देखा। संचालक के नजर पडऩे के बाद सांप की मौजूदगी की खबर से अगल-बगल के दुकानदार भी वहां पहुंचे। इस बीच एक सर्प पकडऩे में माहिर एक युवक की मदद ली गई। जिसमें बड़ी कुशलता के साथ सांप को पकड़ा और उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि सांप करीब 5 फीट लंबा था। कोबरा प्रजाति के इस सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। बेहद जहरीले इस सर्प को पकडऩे के दौरान काफी सावधानी बरती गई। वन अमले को सांप पकडऩे की जानकारी दी गई। काफी देर बाद वन अमले की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
मची रही हडक़ंप
सांप की मौजूदगी की खबर से अगल-बगल के कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। कोबरा सांप काफी हुंकार भी भर रहा था। ऐसे में पकडऩे के दौरान सतर्कता भी बरती गई। सांप कब और कैसे दुकान में प्रवेश किया, यह साफ नहीं हो पाया। उक्त रिहायशी बिल्डिंग में कई दुकानें संचालित होती है। खासतौर पर होटल और रेस्टोरेंट के अलावा अन्य फास्ट फूड का स्टॉल लगाया जाता है। सांप होने की जानकारी मिलने के बाद वहां काफी भीड़ की स्थिति भी बनी रही। कौतूहल वश सांप को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। सांप पकडऩे के दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।


