राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में आगामी 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से विद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा स्टेम क्वेस्ट इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमें विज्ञान, तकनीकी, इन्जीनियरिंग, गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस वृहद आयोजन में गोंदिया, तुमसर (महाराष्ट्र) तथा छत्तीसगढ़ के विद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने बताया कि इस भव्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है। विद्यार्थी प्रतियोगिता के जरिये अपनी क्रिएटिविटी, इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का विकास कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में रखी गई है। पहले वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं, दूसरे वर्ग में कक्षा 9वीं से 10वीं तथा तीसरे वर्ग में कक्षा 11वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस आयोजन की जानकारी सभी विद्यालय में भेजी जा चुकी है। विद्यालय के चेयरमैन विनय सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों से अपनी रचनात्मक सहभागिता दर्ज करने का अनुरोध किया है।


