राजनांदगांव
आरोपी से नगद व मोबाइल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। घुमका क्षेत्र में दुकान का ताला तोडऩे वाले चोर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। चोर ने दुकान का ताला तोडक़र नगदी एवं मोबाइल फोन चोरी किया था। वहीं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
मिली जानकरी के अनुसार 11 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे प्रार्थी की पत्नी हिराबाई पटेल साफ-सफाई करने गई तो देखी कि उसके दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था व शटर थोड़ा ऊपर उठा था। प्रार्थी की पत्नी घर जाकर घटना के संबंध में जानकारी दी, तब घर वाले दुकान का शटर उठाकर अंदर जाकर देखे तो उसके दुकान के गल्ला से 21 हजार रुपए नगदी व गल्ला के नीचे एक अन्य दराज में पुराना इस्तेमाली मोबाइल कीमती करीब 9 हजार रुपए, दुकान के अंदर बोरी में रखे सिगरेट, गुटखा, पाउच व अन्य सामान जिसकी कीमत करीब 14 हजार 660 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव का घनश्याम जोशी अपने पास एक नया मोबाइल रखा है, जिसे चोरी करने का संदेह होना बताने पर घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम में लेने पर 10 नवंबर की रात्रि रोहित पटेल के दुकान का ताला तोडक़र मोबाइल, नगदी रकम एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया। वहीं चोरी के सामान को अपने घर में छिपाकर रखना बताया, जिसे घनश्याम द्वारा पेश करने पर 3 हजार रुपए, एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त रॉड को पेश करने पर 4 दिसंबर को जब्त किया गया। घनश्याम का कृत्य अपराध सदर धारा का पाए जाने से डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


