राजनांदगांव
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स द्वारा आयोजित भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान की हीरक जयंती तथा क्रांतिवीर बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन आगामी 8 अक्टूबर को डॉ. अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में 11.30 से 4.30 बजे तक संपन्न होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एडवोकेट डॉ. सुरेश माने प्रख्यात संविधान विशेषज्ञ एवं पूर्व विभाग अध्यक्ष विधि विभाग मुंबई विश्वविद्यालय महाराष्ट्र होंगे।
विशिष्ट अतिथि जसवंत घावड़े जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजनंदगांव तथा विश्वास मेश्राम सेवानिवृत्ति अपर कलेक्टर भिलाई होंगे। विशेष अतिथि सीएल चंद्रवंशी संरक्षक अजाक्स राजनंदगांव, सुशीला नेताम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा राजनंदगांव, एफ आर वर्मा संरक्षक ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़, एडवोकेट नरेश जंजीर जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा राजनांदगांव तथा रईस अहमद शकील अध्यक्ष जामा मस्जिद राजनांदगांव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थ चौरे जिला अध्यक्ष अजाक्स जिला राजनांदगांव करेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्गों के अधिकारी तथा कर्मचारी के साथ-साथ आम नागरिकों से उपस्थिति की अपील अजाक्स द्वारा की गई है।


