राजनांदगांव

मंदिर परिसर क्षेत्र में पार्षद ने चलाया जागरूकता अभियान
04-Dec-2024 2:29 PM
मंदिर परिसर क्षेत्र में पार्षद ने चलाया जागरूकता अभियान

राजनांदगांव, 4 दिसंबर। वार्ड नं. 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा संकल्प की टीम ने वार्ड नं. 19 में सफाई जागरूकता अभियान चलाया। पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने 2 दिसंबर को स्वयं हाथ में झाडू लेकर दल के साथ मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर व नेशनल हाईवे से मंदिर पहुंच मार्ग तक स्वच्छता अभियान चलाते लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ज्ञात हो कि पार्षद गुप्ता 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर अपने वार्ड नं. 41 इंदिरा नगर सहित शहर के अन्य वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में वे शिकायत मिलने पर शहर के सिद्धपीठ प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर पहुंचकर क्षेत्र में साफ-सफाई को अंजाम दिया।
 


अन्य पोस्ट