राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने आदतन निगरानी गुंडा-बदमाशेां का पुलिस ने परेड लिया। गुंडा-बदमाश, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों को सीएसपी ने आवश्यक समझाईश दी।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम के लिए नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा थाना सिटी कोतवाली परिसर में थाना कोतवाली, लालबाग, पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र के सूचीबद्व आदतन निगरानी-गुंडा बदमाशों, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहने एवं आदतन अपराधियों को थाना कोतवाली परिसर में परेड कराया गया गया। साथ ही बदमाशों को आगामी चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार से गडबड़ी नहीं फैलाने, आपराधिक गतिविधयों से दूर रहने की समझाईश दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ थाना कोतवाली, निरीक्षक नवरतन कश्यप देहात थाना लालबाग एवं उप निरीक्षक नरेश बंजारे प्रभारी पुलिस चौकी चिखली उपस्थिति रहे।