राजनांदगांव

खरखरा बांध से पाईप लाइन जुड़वाकर 24 घंटे दिलाएं अमृत का पानी - ओस्तवाल
01-Dec-2024 2:39 PM
खरखरा बांध से पाईप लाइन जुड़वाकर 24 घंटे दिलाएं  अमृत का पानी - ओस्तवाल

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से खरखरा बांध से पाईप लाइन जुड़वाकर 24 घंटे पानी अमृत का दिलाने की मांग की है। 

पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि डॉ. सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में राजनांदगांव शहर को अमृत मिशन योजना अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति नई पाईप लाइन के विस्तार और 24 घंटे शहर की आम जनता को पर्याप्त मात्रा में पीने का शुद्ध पानी प्राप्त हो सके, उस उद्देश्य से केंद्र सरकार से यह अमृत मिशन योजना की राशि राजनांदगांव नगर निगम को भी प्राप्त हुई, लेकिन दुर्भाग्य है कि शहर विधायक जिस तेजी से राशि का आबंटन अपने कार्यकाल में शहर विकास के लिए उलब्ध कराते हैं, यदि उस राशि का कितना उपयोग शहर की जनता के विकास के लिए हुआ और कितनी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, उस पर यदि चिंतन करते तो ठोस कार्रवाई दोषियों के खिलाफ हो जाती और अमृत मिशन योजना फेल नहीं होती। 
 


अन्य पोस्ट