राजनांदगांव

मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के ग्राम भंसुला में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। समस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास मेला व जागो वोटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 76 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 26 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। निराकरण पश्चात शेष 52 प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित करते संबंधित विभाग में भेजने की कार्रवाई किया गया है। यहां आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में 3 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राइसिकल वितरित किया गया। इसी प्रकार 10 हितग्राहियों को रबी फसल के लिए सरसों बीज कीट प्रदाय किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छताग्राही दीदियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मितानिन बहनों को ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया।
शिविर को संबोधित करते जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र के लिए एक सौगात है। शिविर में जनपद पंचायत अं. चौकी अध्यक्ष कुमारीबाई जुरेशिया, जनपद सदस्य खेमेंन्द्री चमन गावारे, जनपद सदस्य श्री हिरवानी, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।