राजनांदगांव

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नांदगांव की 10 विकेट से जीत
01-Dec-2024 2:02 PM
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नांदगांव की 10 विकेट से जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19) में खेले गए तीन दिवसीय मैच में जिला क्रिकेट एसोसएिशन राजनांदगांव ने जिला जांजगीर-चांपा एसोसिएशन के 10 विकेट से हराकर बोनस अंक प्राप्त किए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते राजनांदगांव टीम ने 80 ओवर में अपने समस्त विकेट खोकर 295 रन बनाए। राजनांदगांव की तरफ से कप्तान बालाजी राव ने 45 एवं उपेन्द्र मरकाम ने मात्र 147 गेंद में 142 तेज रन बनाए। अनुकरण कुठारे एवं कृष्णम दुबे ने 25 एवं 22 रन बनाए। श्लोक चचाने ने भी महत्वपूर्ण 20 रन बनाए।

बल्लेबाजी करने उतरी जांजगीर-चांपा जिले की टीम मात्र 77 रन पर ही आलआउट हो गई। राजनांदगांव की तरफ  से अर्शवीर  भाटिया ने 10 ओवर में मात्र 30 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं कुणाल साहू एवं कृष्णम दुबे  ने 2-2 विकेट लिए। फॉलोआन का सामना करते  जांजगीर-चांपा की टीम ने दूसरी पारी में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की। 

उन्होंने अपने समस्त विकेट खोकर 240 रन बनाए। राजनांदगांव की तरफ  से अर्शवीर भाटिया ने 3 एवं संयम सूर्यवंशी ने 3 विकेट लिए। जीतने के लिए जरूरी 26 रन राजनांदगांव ने 05 ओवर में ही बिना कुछ विकेट खोए बना लिए। 10 विकेट से जीतने  के कारण इस मैच में राजनांदगांव को एक बोनस पॉइंट सहित कुल 7 अंक प्राप्त की हुए। राजनांदगांव का अगला मुकाबला सोमवार से धमतरी के मैदान में जिला धमतरी के साथ तीन दिवसीय खेला जाएगा।

उक्त जानकारी  जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट