राजनांदगांव

नांदगांव के उज्जवन बैंक की वारदात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। शहर के रेल्वे स्टेशन के नजदीक एक निजी बैंक में कैशियर को चकमा देकर काउंटर से रुपए पार करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में ठगी करने वाले दो युवकों को मोटर साइकिल से फरार होते रिकार्ड किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को रेल्वे स्टेशन स्थित एक निजी उज्जवन बैंक के ब्रांच में दो अज्ञात युवक दो सौ रुपए के नए नोट की अदला-बदली करने के लिए कैशियर के पास पहुंचे। इस बीच आरोपियों ने बड़ी चालाकी से कुछ रुपए काउंटर से पार कर दिए। बताया जा रहा है कि करीब 19 हजार रुपए आरोपियों ने चकमा देकर उड़ा लिया। बैंक की महिला कैशियर ने बाद में राशि की गिनती की तो उसे रुपए में हेराफेरी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इस बीच पुलिस ने दो युवकों को सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल से भागते कैद किया है। थाना प्रभारी संजय बरेठ का कहना है कि अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।