राजनांदगांव

नाबालिग को भगाकर की शादी, रेप, आरोपी गिरफ्तार
30-Nov-2024 3:37 PM
नाबालिग को भगाकर  की शादी, रेप,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
एक नाबालिग को सालभर पहले भगाकर शादी कर उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी द्वारा नाबालिग का शारीरिक शोषण करने से पीडि़ता गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी केअनुसार 28 नवंबर को प्रार्थी ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अगस्त 2023 को दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी द्वारा उनकी नाबालिग बेटी 16 साल 11 माह को भगाकर ले गया और उससे शादी कर अपने घर में रखा था। लगातार पीडि़ता का शारीरिक शोषण करता रहा। जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई, जिसे प्रसव के लिए जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया था। पीडि़ता अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। रिपोर्ट पर धारा 363, 366, 376(2)(द), 376(3) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। चौकी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाडे के नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते तत्काल टीम गठित कर आरोपी शिवकुमार खुटेल (21) राजनांदगांव को 29 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जो न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।


अन्य पोस्ट