राजनांदगांव

बर्फानी आश्रम के पास शराब दुकान खोले जाने का विरोध
29-Nov-2024 2:11 PM
बर्फानी आश्रम के पास शराब दुकान खोले जाने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
धार्मिक स्थल मां पाताल भैरवी (बर्फानी आश्रम) के निकट प्रस्तावित शराब भ_ी खोले जाने का विरोध पार्षद गगन आईच के नेतृत्व में वार्डवासियों ने किया है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि मां पाताल भैरवी मंदिर एक धार्मिक आस्था का केंद्र होने के कारण और इसकी बहुत अधिक धार्मिक मान्यता है। सिर्फ जिले और प्रदेश में ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्यों तक भी इस आस्था की गूंज है। उक्त धार्मिक स्थल ही नहीं अपितु आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र धार्मिक आस्था से ओतप्रोत रहता है और एक प्रकार से एक कॉरिडोर का स्वरूप लेता जा रहा है। भविष्य में इस समूचे क्षेत्र की पूरी तरह से धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित होने की संभावना है। उक्त क्षेत्र में या उसके आसपास शराब दुकान का खोला जाना कहीं से भी उचित नहीं है। एक तरफ धार्मिक आस्था में डूबे श्रद्धालु और दूसरी तरफ उन्माद में झूमते शराबी यह दृश्य एक अपने आप में विचारणीय है। अच्छा होगा कि वर्तमान समय में जहां शराब दुकान संचालित हो रही है, वहीं इसका संचालन हो या उसका विस्थापन अन्यत्र किया जाए, लेकिन वार्डवासियों की आंखों में धूल झोंककर या उन्हें धोखे में रखकर शराब दुकान खोली जाती है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।


अन्य पोस्ट