राजनांदगांव

15 बोरी पानी पाउच व 20 रीम डिस्पोजल व 900 ग्राम पालीथिन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर को स्वच्छ सुंदर एवं पालीथिन मुक्त करने नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए निगम का स्वास्थ्य अमला शहर के दुकानदारों व नागरिकों को साफ-सफाई रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने समझाईस देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे है। कार्रवाई की कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य अमला ने मोहारा रोड फ्लाई ओवर के नीचे के 15 दुकानदारों से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल, 15 बोरी पानी पाउच, 20 रीम डिस्पोजल व 9 सौ ग्राम पालीथिन की जब्ती की।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं नागरिकों तथा जानवरों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव से बचाने शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग नहीं करने, साफ-सफाई रखने तथा कपड़े का थैला उपयोग करने समझाईश दी जा रही है तथा उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में निगम के स्वास्थ्य टीम ने मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे के 15 दुकानों पर कार्रवाई कर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाए तथा 15 बोरी पानी पाउच, 20 रीम डिस्पोजल व 9 सौ ग्राम पालीथिन जब्त किए। इसी प्रकार कार्रवाई करते गत दिनों गुरूद्वारा रोड के 10 फल ठेला वालों से 1 किलो 5 सौ ग्राम प्रतिबंधित पालीथिन जब्ती कर 1 हजार 8 सौ रुपए जुर्माना लगाए थे। इसी तरह तुलसीपुर, ममता नगर व मोतीपुर के किराना व अन्य व्यवसायियों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिए कार्रवाई कर 10 दुकानदारों से 5 हजार 7 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर 4 किलो पालिथीन, डिस्पोजल की जब्ती बनाए। उक्त कार्रवाई जारी रहेगी।