राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में समाजशास्त्र एसमाज कार्य एवं मानव विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के निर्देशन तथा डॉ. एके मांडवी, डॉ. अंजली मोहन कोडोपी एवं ललिता साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला भारतीय रिजर्व बैंक की डीईए फंड योजना के अंतर्गत जमकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुनीश शर्मा, नजानीन अली, हितेश मिश्रा, पीएल खैरवार, संतोषी बघेल एवं निमेश साहू आमंत्रित रहे।
कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित डिजिटल भुगतान, बीमा, निवेश के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए, इस संबंध में विस्तार से समझाया गया।
साथ ही ग्राहकों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा अपने शंका समाधान एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी समेत डॉ. प्रियंका लोहिया, तारिणी साहू, चित्रांशा राठौर, शालिनी सोनी शामिल थी।