राजनांदगांव

सहकारी समिति अध्यक्षों ने विस अध्यक्ष रमन से की मुलाकात
24-Nov-2024 3:14 PM
सहकारी समिति अध्यक्षों ने विस अध्यक्ष रमन से की मुलाकात

राजनांदगांव, 24 नवंबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत कार्यरत सेवा सहकारी समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों ने शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर व महामंत्री मनोज साहू के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान समिति अध्यक्षों ने डॉ. रमन सिंह को आश्वस्त किया कि धान खरीदी को लेकर सभी सहकारी समितियां सतर्क रहेगी। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा समय पर किसान अपना धान बेच सकें। इसके सारे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। इस दौरान समिति अध्यक्ष कन्हारपुरी सोसायटी से बीरेन्द्र साव, ढाबा सोसायटी से कृष्णादेवी श्रोती, सिंघोला सोसायटी से अशोक साहू, रानीतराई सोसायटी से विवेक साहू, सुरगी सोसायटी से लीलाधर साहू, भर्रेगांव सोसायटी से खिलेश्वर चन्द्राकर, सोमनी सोसायटी से नेपाल साहू, सांकरा सोसायटी से बच्चन देशमुख, गठुला सोसायटी से हेमलाल साहू, सुकुलदैहान सोसायटी से जोगीराम साहू व भानपुरी सोसायटी से गुनीत साहू सहित अन्य सोसाइटी के अध्यक्ष उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट