राजनांदगांव

आम जनता से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत - रमन
24-Nov-2024 3:12 PM
आम जनता से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत - रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को स्पीकर हाउस राजनांदगांव में बजट में सम्मिलित करने हेतु प्रस्तावित कार्यों की गहन समीक्षा की। 
उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है, जिनसे आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए विद्युतीकरण, दिग्विजय स्टेडियम के इंडोर बैंडमिन्टन एवं बास्केटबॉल कोर्ट में विद्युतीकरण, संधारण एवं संचालन तथा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-खैरागढ़ राजमार्ग हेतु बाईपास मार्ग का निर्माण तथा पुल-पुलिया निर्माण, सोमनी से भेड़ीकला मार्ग, ठाकुरटोला से सीआरसी सेंटर भवन पहुंच मार्ग, ग्राम सिंघोला में माता भानेश्वरी मंदिर हेतु बायपास मार्ग सहित जिले के अन्य स्थानों में सडक़ निर्माण के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की। ऐसे निर्माण कार्य जो लंबित है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। जिले के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नवीन बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, समाजसेवी रमेश पटेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थे। 

इस अवसर पर किशुन यदु, भावेश बैद, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट