राजनांदगांव

छेडख़ानी से मना करने पर प्रेमी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2024 2:40 PM
छेडख़ानी से मना करने पर प्रेमी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सैकड़ों ग्रामीण सडक़ पर, आरोपी को गांव के हवाले करने की मांग पर रातभर प्रदर्शन, समझाईश पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके के एक गांव में छेडख़ानी से मना करने पर प्रेमी की एक युवक ने हत्या कर दी।

गांव की एक युवती ने प्रेमी से आरोपी युवक के रवैये को लेकर शिकायत की थी। आपसी बातचीत के दौरान प्रेमी की छेड़छाड़ करने वाले युवक ने कैंची से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को गांव के हवाले करने की मांग लेकर रातभर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाईश के बाद आरोपी को ग्रामीण मान गए। 
इस संबंध में खैरागढ़ एएसपी नितेश गौतम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक साल्हेवारा के खादी गांव के रहने वाले धीरज यादव का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव के रहने वाला सीताराम पटेल भी युवती को पसंद करता था। इसी बीच सीताराम आए दिन युवती के साथ छेड़छाड़ करता था। युवती ने परेशान होकर अपने प्रेमी धीरज यादव को इसकी जानकारी दी। 

शनिवार दोपहर को धीरज यादव ने सीताराम पटेल को इस मामले में बातचीत करने के लिए शनिवार शाम को बुलाया। शाम को दोनों के बीच आपसी कहा-सुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी सीताराम ने धीरज यादव की हत्या कर दी। 

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को गांव के हवाले करने की मांग लेकर रातभर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाईश के बाद आरोपी को ग्रामीण मान गए। 

इधर, पुलिस ने आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है। 
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सडक़ पर आ गए। पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को मौके पर रखकर रातभर प्रदर्शन करते रहे।


अन्य पोस्ट