राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। लखोली इलाके में एक नाबालिग किशोर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर लखोली निवासी 17 वर्षीय किशोर ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे वह अपने घर से ई-रिक्शा से सवारी लेकर कुंआ चौक लखोली में छोड़ा, वापस जाने के लिए सुबह लगभग 10.30 बजे घटनास्थल शीतला मंदिर के पास लखोली पहुंचा था, तभी लखोली के बैगापारा अटल आवास निवासी सोनू गोंड मोटर साइकिल से आया और ई-रिक्शा को रोका। रिक्शा से नीचे उतरा तो तुमको मैं कब से ढूंढ रहा हूं, कहते हुए अकारण मां-बहन- की गालियां देते मारपीट करने लगा और अपने पास रखे चाकू से गले में मार रहा था, तब झुककर भागा तो पीछे कूल्हे पर चाकू लगा।
सोनू द्वारा हत्या करने की नियत से अश्लील गाली-गलौज कर चाकू से मारकर चोंट पहुंचाया। रिपोर्ट पर धारा 109, 296 भारतीय न्याय सहिता कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों तत्काल अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से तत्काल आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।