राजनांदगांव

नेशनल बॉस्केटबॉल गेम्स का समापन
23-Nov-2024 1:07 PM
नेशनल बॉस्केटबॉल गेम्स का समापन

विस अध्यक्ष ने कहा स्कूली खेल राष्ट्रीय स्तर तक जाने का पहला पायदान

18 से 22 तक आयोजित गेम्स में 12 सौ से ज्यादा स्कूली खिलाड़ी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
नेशनल बॉस्केटबॉल गेम्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्कूली खेल राष्ट्रीय स्तर के खेलों तक जाने का एक पहला पायदान है। स्कूली खेल के जरिये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों से अपनी पहचान बनाते हैं। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में डॉ. सिंह ने समापन के आखिरी दिन कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ी भावना का होना जरूरी है। डॉ. सिंह ने कहा कि यह देशभर के खिलाडिय़ों का जमावड़ा राजनंादगांव में हुआ। यह गौरवशाली क्षण है। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आज समापन समारोह में विस अध्यक्ष ने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी। वहीं उप विजेता टीम को और भी कड़ी मेहनत करने के साथ आगे बढऩे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इससे पहले डॉ. सिंह को स्मृति चिन्ह प्रशासन द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक रामजी भारती, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, रमेश पटेल, किशुन यदु, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, डीईओ प्रवास सिंह बघेल, जिला अधिकारी देवेन्द्र ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।

बॉस्केटबॉल की अंडर-17 बालक में छत्तीसगढ़ विजेता
बॉस्केटबॉल की अंडर-17 बालक स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम पहले स्थान पर रही। छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।  बेहद कड़े मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु के मंसूबों पर पानी फेर दिया। विजयी टीम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। वहीं उप विजेता तमिलनाडु टीम का हौसला बढ़ाया।


अन्य पोस्ट