राजनांदगांव

झारखंड के दो आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। मोबाइल हैक कर महिला से लाखों रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने देवघर झारखंड से गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा ऑनलाइन ठगी कर धोखाधड़ी करने में उपयोग किए गए 3 मोबाइल व 3 नग सिम को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अफसरों के मार्ग निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में 30 सितंबर को प्रार्थिया नवलीबाई से ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से 2 लाख 89 हजार रुपए की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश कर झारखंड जिला देवघर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के पास से लोगों को ठगी में उपयोग करने वाले 3 नग मोबाइल व 3 सिम जब्त किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को आरोपी मोबाइल नंबर धारक द्वारा प्रार्थिया नवलीबाई निवासी गोटाटोला को उसके मोबाइल नंबर में फोन के माध्यम से मोबाइल हैक कर प्रार्थिया से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के रूप में ठगी किया। प्रार्थिया द्वारा कुल 2 लाख 89 हजार रुपए की ऑनलाइन फोन के माध्यम से धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत पर थाना गोटाटोला जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 318(4) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सायबर सेल की तकनीकी सहायता एवं बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी की पता-तलाश करने पर उक्त संदिग्ध मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन देवघर झारखंड का होना पाया गया। संदिग्ध मोबाइल नंबर एवं धोखाधड़ी से संबंधित खाता विकास यादव व मुकेश यादव दोनों निवासी ग्राम जागनाडीह थाना देवपुरी जिला देवघर झारखण्ड का होना पाया गया।
आरोपियों की तलाश करने टीम गठित कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने ठगी करना स्वीकार किया एवं आरोपियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से ठगी धोखाधड़ी करने में उपयोग करने वाले 3 मोबाइल व 3 सिम कार्ड जब्ती और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।