राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने शहर की बढ़ती आबादी को देखते स्थाई पार्किंग एवं प्रसाधन की व्यवस्था करवाने की मांग प्रशासन से की है।
श्री ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम से शहर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त एवं उपसंचालक नगर निवेश विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग की व्यवस्था एवं महिला-पुरूषों के लिए प्रसाधन की व्यवस्था का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है। इससे राजनांदगांवकी छवि आम जनता के सामने अच्छी नहीं जा रही है, जो राजनांदगांव की जनता का खुला अपमान है। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि शहर की भौगोलिक स्थिति और सन् 2014 से लेकर 2031 तक का जो मास्टर प्लान लागू किया गया है, क्या उसके तहत प्रशासनिक विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है या नहीं, उसे धरातल पर उतार कर जिले के कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्णय लेते यातायात की व्यवस्था और पार्किंग की स्थाई कसावट लाने की आवश्यकता है।