राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। शहर में अघोषित बिजली बंद से शहरवासी परेशान व हताश हो चुके है। वीआईपी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में आए दिन बिजली गुल हो रही है। जिसके कारण हत्या, लूट, चोरी की वारदातें बढ़ रही है। तीन दिन पूर्व अंधरे की वजह से गांधी चौक जैसे संवेदनशील जगह पर हत्या जैसी जघन्य वारदात हुई। इसके बाद भी विद्युत कंपनी के अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। भाजपा सरकार व भाजपाई को इससे कोई सरोकार नहीं है। अघोषित बिजली बंद को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार 19 नवंबर को स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह का पुतला फूंककर जगाने का प्रयास किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते कहा कि भाजपा राज में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। अंधेरे की वजह से असामाजिक तत्वों द्वारा आसानी से लूट, हत्या, चोरी जैसी वारदातें अंजाम देती है। जिसको लेकर विगत दिनों विद्युत विभाग के सामने धरना-प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को चेताया था। इसके बाद भी बिजली बंद की शिकायत आ रही है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह को प्रतिकात्मक पुतला दहन कर जगाने का प्रयास किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कड़ी निंदा करते कहा कि बिजली अव्यवस्था के चलते विगत दिनों गांधी चौक पर चाकूबाजी जैसी जघन्य घटना घटी। इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही लूट, हत्या, डकैती जैसी वारदात बढ़ रही है। जिसका एकमात्र कारण है, बिजली गुल के कारण अंधेरा रहता है। इस संबंध में विद्युत अफसरों से बातें करो तो निगम का मामला बताते हैं। वहीं निगम से बात करो तो विद्युत विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ देते है। यहां के विधायक डॉ. रमन सिंह अपने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं, ये बड़ी ही सोचनीय विषय है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विद्युत विभाग को लचर बना दिया है। श्री छाबड़ा ने विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों को चेताते कहा कि कांग्रेस जनता के हित में सडक़ की लड़ाई लड़ी है, जिस तरह से शहर में विद्युत वितरण कंपनी कभी भी बिजली अवरूद्ध कर देती है व्यापारी, रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान हो रहा हैं।
पुतला दहन में श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, नासिर जिंदरान, अशोक फडनवीस, रौशनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, गणेश पवार, मनीष साहू, महेश साहू, मामराज अग्रवाल, जितेश सिमनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पुतला फूंकने से भडक़े भाजपाई पहुंचे थाने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन करने को असंवैधानिक करार देते हुए भाजपा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा एवं अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली थाना में पहुंचे भाजपाईयों ने कांग्रेस के पुतला दहन को असंवैधानिक कदम बताते हुए पुलिस से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली कटौती के विरोध में रमन सिंह का पुतला फूंका गया। वहीं उनके खिलाफ निष्क्रिय विधायक होने के नारे लगाए गए। कांग्रेस का आरोप है कि रमन सिंह के क्षेत्र में मनमाने ढंग से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। यह कटौती ऐसे वक्त में की जा रही है, जब किसान फसल की कटाइ्र कर रहे हैं और उन्हें मिंजाई से लेकर अन्य कृषि संबंधी कार्य के लिए बिजली की आवश्यकता है।
इस बीच भाजपा के दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह का पुतला फूंके जाने को संविधान के खिलाफ उठाए गए कदम करार देते थाने में पहुंचकर शिकायत की।
भाजपाइयों के थाना पहुंचने की खबर पर फौरन सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक कोतवाली थाना पहुंचे। सीएसपी को भाजपा नेताओं ने लिखित शिकायत कर मामले में अपराध दर्ज करने की मांग की। भाजपा ने पुतला दहन में लिप्त कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मांग की। कोतवाली थाना प्रभारी संजय बरेठ ने भाजपा की शिकायत पत्र को लेकर उचित जांच करने का आश्वासन दिया है। भाजपाईयों ने काफी शोरगुल भी किया। भाजपा नेताओं की शिकायत पर फिलहाल पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।