राजनांदगांव

लालबाग और शाहिद राधे मोतीपुर की रोमांचक जीत
19-Nov-2024 2:44 PM
लालबाग और शाहिद राधे मोतीपुर की रोमांचक जीत

सुरजीत कौर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही स्व. सुरजीत कौर स्मृति 7 ए साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के तहत 17 नवंबर को 2 मैच खेला गया। जिसके तहत पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध शाहिद राधे मोतीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें शाहिद राधे मोतीपुर ने यूथ क्लब को 6-4 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया। दोनों ही टीम के मध्य संघर्ष पूर्ण मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला। दोनों ही टीम लगातार एक-दूसरे के गोल पोस्ट में गोल करती रही। मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीम 4-4 गोल की बराबरी पर रही। मैच के मध्यांतर बाद शाहिद राधे मोतीपुर के खिलाडिय़ों ने अपने डी के अंदर बीच बचाव करते कोई भी गोल नहीं होने दिया। वहीं मैच के 36वें मिनट और 38वें मिनट में शहीद राधे मोतीपुर के खिलाडिय़ों ने गोल करते मैच को 6-4 गोल से जीत लिया। 

शाहिद राधे मोतीपुर की ओर से जिम्मी साहू ने 2 गोल, दलबीर सिंह ने 2 गोल और राजेश निर्मलकर व गुमान साहू ने 1-1 गोल किया। वहीं यूथ क्लब की ओर से टीम के कप्तान ज्ञानचंद जैन ने 2 गोल, अब्दुल कादिर और गुलशन यादव ने 1-1 गोल किया। दूसरे मुकाबले में लालबाग ने दिग्विजय क्लब को 2-1 गोल से पराजित किया। दोनों ही टीम मैच के हाफ टाइम तक कोई भी गोल नहीं कर पाई थी, किन्तु मैच के हाफ टाइम के बाद सीनियर मॉर्निंग ग्रुप द्वारा बनाए गए नियम के तहत 3 पैनल्टी कार्नर पर 1 पैनल्टी स्ट्रोक में दिग्विजय क्लब की टीम को मिला, जिसे अमित माथुर ने गोल में तब्दील कर 1-0 गोल से बढ़त बनाई हुई थी। वहीं मैच के 31वे मिनट में लालबाग टीम के पूर्णचंद यादव ने मैदानी गोल करते 1-1 गोल की बराबरी पर ला दी। मैच के 32वें मिनट में लालबाग को भी पैनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे किशोर धीवर ने गोल करते यह मैच 2-1 गोल से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 


अन्य पोस्ट