राजनांदगांव

पशु तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए
16-Nov-2024 4:16 PM
पशु तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
पशु तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने वाहन समेत पकडक़र कार्रवाई की। चिल्हाटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परीरक्षण अधि. 2004, धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि 1960 अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 नग भैंसी कीमती करीबन 60 हजार रुपए एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन कीमती करीब 2 लाख रुपए को जब्त किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन में एएसपी मोहला-मानपुर मयंक गुर्जर एवं एएसपी मोहला-मानपुर पीताम्बर पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में चिल्हाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में 15 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि अं. चौकी की ओर से बिना चारा-पानी के जानवर ले जा रहा है। सूचना पर मेन रोड पानी टंकी ग्राम चिल्हाटी के पास आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग कार्रवाई किया गया। अवैध पशु तस्करी कर रहे आरोपी सुजीत लाल (34) और संतोष पाल (38) को रंगे हाथ पकडक़र उनके खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परीरक्षण अधि. 2004ए धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि. 1960 अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। 

आरोपियों के कब्जे से 3 भैंसी कीमती करीबन 60 हजार रुपए एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन कीमती करीबन दो लाख कुल कीमती 2 लाख 60 हजार रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परिरक्षण अधि. 2004, धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि 1960 कायम कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट